सकलडीहा,चंदौली। बीटीसी प्रशिक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार की खुल रही परत-दर-परत पोल को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा आन्दोलित है। इसी कड़ी में मंगलवार को भ्रष्टाचार की जांच के संदर्भ में मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संयोजक शैलेन्द्र पाण्डेय कवि के नेतृत्व में डायट की उप प्राचार्य संगीता चैधरी को एक ज्ञापन सौंप कर कार्यवाई की मंाग किया। इस दौरान आरोप लगाया कि डायट के सह पर निजी बीटीसी कालेजों के प्रबंधकों द्वारा एक ही बिल्डिंग पर कई मान्यताएं चला रहे हैं। इसकी पूरी जांच के लिए मुख्यमंत्री से भी शिकायत करने की बात कही है। वहीं कहा कि डायट के सह पर बीटीसी प्रशिक्षुओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है और शिक्षा ग्रहण के नाम पर अनुमोदित शिक्षकों के जगह अप्रशिक्षित शिक्षकों से काम लिया जा रहा हैै। इस बात को डायट की उप प्राचार्य बहुत अच्छी तरीके से जानती हैं लेकिन डिलिंग बाबू के सहयोग से कार्यवाई के जगह गुणागणित बैठाया जाता रहा है। जिससे भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है। इसके लिए युवा मोर्चा अपना आन्दोलन जारी रखेगा। इस मौके पर शैलेंद्र पांडेय कवि, दुर्गेश सिंह, रुद्र पाठक, नन्द मुरारी पाठक, मुरलीधर पांडेय, डिम्पल पाठक, आशुतोष सिंह, आशीष जैसवाल, उजियार यादव, अमित तिवारी, संजीव पाठक, रोहित तिवारी, आदित्य सहित अन्य रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 29 May 2018
बीटीसी प्रशिक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए दिया ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment