नक्सल बेल्ट की गरिमा ने लहराया परचम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 May 2018

नक्सल बेल्ट की गरिमा ने लहराया परचम

नौगढ़,चंदौली।सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल मे नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र की गरिमा कुमारी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल करके क्षेत्र का नाम रौशन किया है जिसकी जानकारी मिलते ही घर परिवार गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
कस्बा निवासी पेशे से अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह व शिक्षिका रीता देबी की पुत्री गरिमा कुमारी लखनऊ के अवध कालेज में शिक्षार्जन करती थी जिसने अपनी लगन मेहनत के बदौलत सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में 500ध्456 अंक हासिल किया है।
गरिमा ने बताया कि बिना कोचिंग के ही सिर्फ स्कूल से प्राप्त अच्छी शिक्षा से परिक्षा मे अब्वल स्थान हासिल हुआ है जिसका श्रेय माता पिता व अभिभावकों को जाता है जिन्होंने समुचित प्रेरणा देकर के मध्यमवर्गीय आर्थिक संसाधनों मे परिवार का भरण पोषण की सुविधा उपलब्ध करा कर मुझे प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे शिक्षार्जन के लिए भेजा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad