गोलियों की ठाय-ठाय और ठुमका: जहां बदनामी वहीं पालीगंज में सादगी और सौहार्द | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 4 May 2018

गोलियों की ठाय-ठाय और ठुमका: जहां बदनामी वहीं पालीगंज में सादगी और सौहार्द

-कुशल लोकसेवक अनिल राय के विदाई पर प्रशासन के सही कर्तव्य की हुई चर्चा और शायरी पर खूब बजी तालियां
-नये एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहां -कानून के दायरे में जनता के भरोसा पर उतरेंगे खड़ा ,रहेंगी कोशिश

रवीश कुमार मणि

पटना(अ सं)। कटिहार के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के विदाई समारोह में सुपरहिट फिल्म ,शोले, के गीत ऐ दोस्ती नहीं तोड़गे…. पर खुद एसपी ने खुलेआम हवाई फायरिंग किया और झूमे।तो दूसरी ओर अपने विदाई समारोह पर मुंगेर के एसपी रहे आशीष भारती ने स्टेज शो-डांसर, सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगाएं ।बिहार में घटित विदाई समारोह के दौरान दोनों घटनाएं ने पुलिस -प्रशासन की छवि को कठघरे में खड़ा कर दिया और बदनामी हुई ।वही राजधानी जिले के पालीगंज में बीते गुरुवार को तत्कालीन एसडीओ अनिल राय के विदाई समारोह सह नये एसडीओ सुरेंद्र कुमार के स्वागत समारोह में पुरी सादगी और सौहार्द दिखा ।
अनिल राय का डेढ़ साल का सफर निर्विवाद रहा और जनता के विश्वास पर खरा उतरे ,यही कारण था की विदाई समारोह में काभी संख्या में समाजसेवी और बुद्धिजीवी जुटे और मिले प्रमोशन पर बधाई दिया ।तत्कालीन एसडीओ अनिल राय एवं नये एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने अपने को शासक नहीं बल्कि जनता का सेवक और दोस्त की भूमिका में रहने की वकालत किया और अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी यही सिख दिया की कानून के दायरे में रहकर जनता के लिए करें ,इसकी खुशी आपके जीवन को आनंदित करते रहेंगी ।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने तत्कालीन एसडीओ के कार्यों की खूब चर्चा करते हुये शायरी से प्रशंसा और उज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुये शमा बांध दिया । वही पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पांडे द्वारा चलाए जा रहे नि: शुल्क, शिक्षा कार्यक्रम की भी खूब चर्चाएं हुई और बागवानी सभी को देखने लायक बताया गया । डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया की तत्कालीन एसडीओ अनिल राय धैर्य ,साहस सही नेतृत्व के परिपक्व थे । इनका मिलनसार रवैया और सभी से खुशी के साथ हंसकर बात करने की कला लोगों का दिल जीत लेता हैं ।अनिल राय जी अपने व्यवहार को लेकर धनी इंसान हैं और पालीगंज के लोगों के दिल में बसते थे ।
मौके पर समाजसेवी श्वेता विश्वास ,भाजपा नेता शशि भूषण ,पूर्व विधायक दिनानाथ यादव ,अनुमंडल के सभी सीओ, बीडियो, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर सहित पत्रकारों में नंद कुमार गौतम अमित्रजीत उर्फ बऊल जी, चंद्रभूषण मिश्रा ,रवी प्रकाश ,अजय कुमार ,अमित कुमार ,आनंद कुमार आदी मौजूद थे। लजिज भोजन का भी लोगों ने आनंद उठाया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad