समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 31 May 2018

समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन

मुजफ्फरनगर। द एस. डी. पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने समर कैम्प के प्रारम्भ होने से आज तक जो कार्य सीखा उसका सफल प्रदर्शन किया। इसमें बच्चों ने “आसमां के नीचे” गीत प्रस्तुत किया जिसमे कि संगीत के विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रयोग भी बच्चों ने किया। व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने एक संक्षिप्त अंग्रेजी नाटिका प्रस्तुत कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात बच्चों ने एक पौराणिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों ने बास्केटबाल के साथ नृत्य का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। अगला कार्यक्रम उन सैनिकों को समर्पित किया जो अपने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस कार्यक्रम ने सभी को वीर रस का पान कराया।

तो वहीँ बच्चों ने नृत्य के ‘कालबेलिया’ प्रकार पर नृत्य प्रस्तुत करके सबकों मन्त्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना जी ने सर्वप्रथम विद्यालय में आये सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया कि उन्होंने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकलकर विद्यालय और बच्चों को दिया। उन्होंने कहा आज के एकल परिवारों के कारण बच्चे समूह के महत्व से अनभिज्ञ हैं। इस समर कैम्प के द्वारा उन्होंने समूह में मिलकर कार्य करना सीखा। उन्होंने कहा कि आज के समय में शैक्षणिक कौशल के अतिरिक्त सामाजिक कौशल होना भी अति आवश्यक है। अंत में उन्होंने अभिभावकों को कला कक्ष में बच्चों का शिल्प कौशल देखने के लिए आमंत्रित किया, जहाँ बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कृत्रिम आभूषण बनाये, तो कुछ ने अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन किया, कहीं बच्चों ने अपनी लेखन क्षमता में सुधार किया, कहीं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये। उन्हें देखकर अभिभावकों ने बच्चों के कौशल की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बच्चों में कौशल विकास एवं उत्साहवर्धन के लिए इस कार्यक्रम की व्यवस्था की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad