चार दिवसीय शिविर आयोजित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 31 May 2018

चार दिवसीय शिविर आयोजित

मुजफ्फरनगर। पटेल नगर स्थित एस0डी0पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश से पूर्व आयोजित चार दिवसीय स्काउट गाइड व कार्यशालाओं से संबंध्ति शिविर अग्रसर होते हुए अगले सोपान पर पहुँचा। छात्रों ने स्काउट से संबंध्ति जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न प्रकार की युक्तियाँ भी सीखीं। यदि आप जंगल में कहीं पर पँफस जाते हैं तथा मुसीबत के समय कोई सहायक न हो तो किस प्रकार आप अपनी सहायता कर सकते हैं, जो भी वस्त्रा आपके पास उपलब्ध् हो उसी से तम्बू निर्माण करना तथा जंगल में चूल्हा बनाकर उस पर भोजन बनाकर अर्थात् उपलब्ध् सामग्रियों से अपने तथा दूसरों के जीवन की रक्षा कैसे कर सकते है ये सब स्काउट शिविर के माध्यम से सीखा।
जिला संगठन स्काउट कमिश्नर श्री भारत भूषण ने बालकों को स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, सि(ान्त, सलामी तथा विभिन्न प्रकार की तालियों की आवाजों की जानकारी दी, देशभक्ति से परिपूर्ण गीत भी, भाव-भंगिमाओं के साथ गाकर छात्रों ने भरपूर मनोरंजन कर लुत्प़फ उठाया। स्काउट शिविर इतना रोचक था कि सभी छात्रा-स्काउटों ने पूरी तन्मयता से भाग लिया तथा शिविर में संचालित सभी गतिविध्यिों में जिज्ञासापूर्वक प्रयत्नशील रहे। विद्यालय के छात्रा जहाँ दो दिनों तक स्काउट शिविर में भाग ले रहे थे, वही छात्राएँ विभिन्न कार्यशालाओं में व्यस्त रहीं। आज तीसरे दिन छात्रा कार्यशालाओं में तथा छात्राएँ स्काउट गाइड में उपस्थित रहेगें। विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रा भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा में निखार ला सकेंगे।
स्काउट शिविर के समापन के अवसर पर विद्यालय के छात्रा स्काउटों ने स्वनिर्मित व्यंजनों के द्वारा शिविर का भरपूर लुत्प़फ उठाया। विभिन्न व्यंजनों के माध्यम से छात्रों ने यह बात सि( कर दी है कि बालक भी आवश्यकता के समय पर अपना सभी कार्य कर सकते हैं यहाँ तक के स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार कर सकते हैं। जंगल में उपलब्ध् सामान से तम्बू-निर्माण कर छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय की प्रधनाचार्या श्रीमती चंचल सक्सैना तथा मिडिल विंग इंचार्ज श्रीमती गीता मित्तल, एक्टीविटी इंजार्च श्रीमती नुपुर गोयल तथा श्रीमती चारू वर्मा, मोहन लाल, विकेश गुप्ता तथा श्रीमती नीरा मित्तल, रचना गर्ग तथा सपना गोयल के साथ कक्षा 10, 11 व 12 के कक्षाध्यपकों का सहयोग भी सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad