समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 31 May 2018

समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती

मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल मे कूल पार्टी का आयोेजन किया गया। जिसमे 60 से अध्कि बच्चो ने प्रतिभाग किया। 21 मई से चल रहे समर कैम्प मे नन्हे-मुन्ने बच्चो ने खूब ध्माल मचाया।
मदर्स प्राइड प्ले स्कूल की निदेशक डा.रिंकू एस.गोयल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि समर कैम्प के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चो ने जमकर आनंद उठाया तथा ऐसे आयोजनो व मनोरंजन के अलावा बच्चो को मिलजुल कर काम करने की आदत पडती है। समर कैम्प मे हैण्ड राईटिंग, इम्यूमैन्ट,आर्ट एण्ड ग्रापफ, अवेकस वर्कशाॅप, डंास, स्पोकन इंग्लिश आदि सिखाया जाता है। यह समर कैम्प 3 हफ्रते तक चलेगा। इसमे ज्योति अरोडा, शिविका ऐरन, मोहन अरोरा, यश एवं दिव्या अरोरा,सोनिया शर्मा आदि ने बच्चो को विभिन्न खेलो के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान बच्चो ने अलग-अलग गानो पर डंास किया। इस दौरान स्माईली, आरसवी, अमरेन्द्र, ग्रवित,खुश्बु आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad