समर कैम्प का समापन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 31 May 2018

समर कैम्प का समापन

मुजफ्फरनगर। आज जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय समर कैम्प का समापन हो गया। इस अवसर पर छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा समर कैम्प में प्राप्त ज्ञान एवं कौशलों का प्रदर्शन किया। सप्ताह भर में की गई क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया। इसी बीच बच्चों को दिनांक 28-5-2018 को हाॅट एयर बैलून तथा पैरासेलिंग के लिए शुक्रताल यात्रा पर ले जाया गया जो बच्चों के लिए एक नया तथा रोमांचक अनुभव रहा। ज्ञात हो कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में दिनांक 23 मई से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यार्थियों को इलैक्ट्रिक कार, हूवर क्राफ्ट, हैलिकाॅप्टर बनाना, योगा, ऐरोबिक्स, फलेमलैस कूकिंग, इंग्लिश थियेटर, फिल्म मेकिंग, पर्सनैलिटी डवलपमेंट, पोटरी, ऐनीमेशन मूवी, प्रोडक्ट डिजाइनिंग, आर्ट व क्राफ्ट, बिजनिस-मार्केटिंग आदि सिखाया गया। इसी दौरान बच्चों को शुक्रताल कैम्पिंग के लिए भी ले जाया गया जिसमें हाॅट एयर बैलून एवं पैरासेलिंग का बच्चों ने आनन्द उठाया। समापन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति हरजिन्दर कौर ने बच्चों तथा अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों द्वारा न केवल छात्रों का सर्वागीण विकास होता है बल्कि उनके कौशलों में भी वश्द्धि होती है। अंत में उन्होने विद्यालय के अध्यापकों तथा छात्रों को समर कैम्प के सफल आयोजन की बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad