सेवरही/कुशीनगर। स्थानिय कस्बा नगर पंचायत सेवरही के कस्बा चौकी के बगल में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शालिनी सागर प्रभारी सचिव, सिविल जज सी•डी• कुशीनगर, बिशिष्ट अतिथि नवागत उपजिलाधीकारी त्रिभुवन प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी तमकुहीराज के साथ कस्बा पुलिस चौकी से स्कूली बच्चो व स्थानिय लोगो के साथ मालगोदाम चौक से रेलवे स्टेशन चौराहे तक विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की रैली, आग नही जलने देगे नशे को न पलने देगे, छोड़ो नशे को त्यागो तुम होस में आओ जागो तुम, नशा तो अईसी आदत है सीधे मौत की दावत है नारा देते हुये रैली की आगाज की गई ,
कार्यक्रम की सुरवात दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभ आरंभ किया गया और बचो ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरस्वती बन्दना व अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया
नसा मुक्ति कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए सिविल जज सलिनी सागर ने कहा कि हम सुधरेगे जग सुधरेगा नवागत एस डी एम तमकुहीराज त्रिभुवन प्रसाद ने संकल्प लेते हुये कहा की कानून से बढ़ कर कोई नही है अवैध तरीके से चल रहे शराब कारोबार पर नकेल कसा जायेगा उसी संदर्भ में पुलिस क्षेत्रधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि नशा कुछ देती नही बल्कि जिंदगियां छीन लेती है कितने घरों को उजाड़ देती है कितने मासूम बच्चो अपने मूल अधिकारों से वंचित हो जाते हैं इसलिए हम अपने टीम के साथ नशा के अवैध कारोबारियों को जड़ से मिटाने व नशा करने वालो को खिलाप कानूनी कार्यवाही करने का संकल्प लेते है कार्यक्रम में उपस्थित सेवरही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश, सेवरही चौकी इंचार्ज राम प्रवेश सिंह, व कांस्टेबल संदीप यादव, संतोष यादव, दीनबंधु राय, व, पी एल बी सबनम खातून, रागनी भारती, व जिला बिधिक सेवा प्रधिकरण दीवानी न्यालय मुकेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Thursday, 31 May 2018
शासन प्रसाशन के तरफ से चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment