उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में जबरन भरी मांग विरोध करने पर एक युवक द्वारा किशोरी को जिन्दा जलाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अचलगंज क्षेत्र के नेवरना गांव निवासी राधेलाल लोधी के दो मकान है, जिसमें वह अपनी 6 बेटियों व एक बेटे के साथ रहते है। बताते हैं कि मंगलवार सुबह राधे और उसका बेटा खेत पर मजदूरी करने गए थे। इस बीच उनकी पांचवे नंबर की बेटी नेहा (17) पुराने घर में मोबाइल चार्ज करने पहुंची। आरोप है कि घर में जबगरन गांव का ही रहने वाला युवक विकास उर्फ गोलू (22) घुस आया और किशोरी की जबरन मांग जबरन भर दी। आरोप है कि इसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने किशोरी पर केरोसिन उडेल दिया और आग लगा दी। फिर घर के बाहर की कुंडी में ताला डाल कर भाग निकला। किशोरी की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने ताला तोड़ा और बाहर निकाल आग पर बुझाई गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची और नेहा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका केपिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक विकास को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में एसपी हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment