भदोही। उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने युवाओं को पैसे कमाने का हसीन सपना दिखा कर खाड़ी मुल्कों में नौकरी के लिए भेजने का गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। इसी तरह के खेल के शिकार एक युवक को दुबई से छुड़ा कर उसके मां-बाप को सौंपा। ऐजेंट की तरफ से मोटा पैसा लेकर उसे एक माह के टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजा गया था। दुबई पुलिस ने वीजा अवधि खत्म होने पर युवक को पकड़ कर जेल में डाल दिया था। बाद में जुर्माना भरने के बाद रमजान की वजह से इसे छोड़ दिया गया। पुलिस इस मामले में तीन एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आमिर अंसारी 19 पुत्र शाहिद भदोही कोतवाली के अजीमुल्ला चैराहे का निवासी है। यह काफी अर्से से मां सैफन बानों के साथ अपने ननिहाल औराई के कुरौना में रहता है। इसका चचेरा मामा जफरउद्दीन बीजा का काम करता हैं। आमिर की मां ने उसे कामधाम के लिए दुबई भेजने के लिए कहा था। जिस पर मोटी रकम लेकर जफरउद्दीन एक माह के टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। लेकिन इसकी वीजा की अवधि खत्म हो गयी। जिसके बाद उसे बढ़ाने के लिए यह दुबई के विदेश विभाग से संपर्क नहीं किया। बाद में वहां की पुलिस ने इसे पकड़ कर जेल भेज दिया। जिस पर इसके नाना और मां ने भदोही एसपी से संपर्क किया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक की पहल पर औराई पुलिस सक्रिय हुई। विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने वीजा बनवाने वाले चचेरे मामा और उसके साथी को गिरफतार किया। उसी के माध्यम से दुबई के एजेंट से संपर्क कर यहां से टिकट और जुर्माने का पैसा भेजा गया, जिसके बाद रमजान माह में उसकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ। 19 दिन जेल में रहने के बाद वह घर लौटा। बेटे के वापस आने पर मां और परिजनों ने उसे गले लगा लिया। पुलिस की सार्थक पहल से उसकी रिहाई संभव हो सकी।
No comments:
Post a Comment