भाड़े के शूटर दो इनामिया अपराधी समेत कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 May 2018

भाड़े के शूटर दो इनामिया अपराधी समेत कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली । तुआमैन इन्जीनियरिंग लिमिटेड के मुगलसराय साइट के टेक्निकल हेड की हत्या का खुलासा गोली मारकर हत्या करने वाले भाड़े के शूटर हत्यारे व 25,000 के दो व 20,000 के दो इनामिया अपराधी समेत कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार व भारी मात्रा में हथियार बरामद। मुगलसराय क्षेत्र के रेलवे डाउन यार्ड में तूआमैन इंजीनियरिंग लिमिटेड के साइड टेक्निकल हेड सपन डे की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या में शामिल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल सदर चंदौली के कुशल मार्गदर्शन में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में थाना मुगलसराय की पुलिस टीम एवं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह व स्वाट टीम की एक टीम गठित कर सतत सुरक्षित पतारसी इलेक्ट्रॉनिक व धरातलीय अभीसूचना संकलन की कार्यवाही उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 28ध्05ध्2018 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि रेलवे डाउन यार्ड में सपन डे की हत्या करने वाले अपराधी जमानिया से भूपौली होते हुए पुनः रेलवे डाउन यार्ड में फायर कर दहशत फैलाने की नियत से आएंगे के आधार पर समय रात्रि करीब 21.38 बजे तालाब के किनारे रेलवे डाउन यार्ड के पास से कुल चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा गिरफ्तार अभियुक्त गण 01- रजत सिंह पटेल उर्फ अन्ना पुत्र पंचम सिंह निवासी मकान नंबर 480 वॉट नंबर 2 हनुमानपुर मुगलसराय जनपद चंदौली 02- रंजीव सिंह उर्फ गोलू सिंह राजा पुत्र रामपुकार सिंह निवासी मकान नंबर 18क तारन बारन जमनिया जनपद गाजीपुर 03-किश्लयकांत सिंह पुत्र राम नगीना सिंह निवासी मकान नंबर 47 जमानिया रेलवे स्टेशन के पास बजरंग नगर कॉलोनी थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 04-अभिषेक पांडे उर्फ बाबा पुत्र मनोज पांडे निवासी रईमला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के कब्जे से सपन डे की हत्या की घटना में प्रयुक्त की गई पल्सर, टीवीएस, अपाची मोटरसाइकिल जो चोरी की बताई गई है तथा हत्या में प्रयुक्त असलाहों समेत कुल 4 अदद ऑटोमेटिक पिस्टल 10 कारतूस व दो खोखा कारतूस जो गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान जान से मारने की नियत पर अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया था बरामद हुआ है गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से दो पर 25,000-25000 एवं दो पर 20000 -20000 रुपए का पुरस्कार घोषित था घटना के समय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल एक अभियुक्त की पहचान ₹25000 के पुरस्कार घोषित राकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी हालपता सुभाष नगर थाना मुगलसराय मूल निवासी चहरिया थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार के रूप में हुई है गिरफ्तार अभियुक्तगण के निशानदेही पर हत्या की घटना के पूर्व व बाद में रेकी करने वाले स्थानीय निवासी दो सह अभियुक्तगण क्रमशः (1)सचिन यादव पुत्र रामजी यादव निवासी मकान नंबर 829 बेचूपुर सुभाषनगर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली एवं (2)राज बहादुर यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र विजयलाल यादव निवासी सिकटिया परशुरामपुर थाना अलीनगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया एवं घटना की रेकी व घटना के बाद की वस्तुस्थिति से अवगत कराने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैसन एक्सप्रो भी अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad