छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 28 May 2018

छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

छपार। बसेड़ा गांव में स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह बडे़ ही आकर्षक व सादगी पूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सात दिन में ग्रहण किए गए योग ज्ञान व अन्य क्षेत्रों में अर्जित ज्ञान को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। सभी छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी कर्मवीर ङ्क्षसह ने छात्रों को रोग की महत्ता, उपयोग व गुणों के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार योग द्वारा मानसिक, शारीरिक विकास व चित्त एकाग्र किया जाता है।

साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों से भी योगाभ्यास करने तथा बालकों को घर पर एक आदर्श परिवेश प्रदान कराने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय परिवार का समुचित सहयोग रहा। नीतू चैधरी, अनुषा त्यागी व कृतिका ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्ण संचालन किया। अध्यापिका दीपा द्वारा छात्रों को सिखाई गई कला व क्राफ्ट वर्क की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रसिद्ध योगाचार्य यश मुदगल ने सात दिवसीय योग शिविर में छात्र-छात्राओं को प्राणायाम, आसन व ध्यान का जमकर अभ्यास कराया। प्रबंधक नीरज बालियान ने सम्मानित सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य रूप से प्रधानाचार्य विकास कुमार, उमाकांत शुक्ल, विकास देशवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad