नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत की अर्थव्यवस्था, कमजोर रुपया और तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोग डॉ. मनमोहन सिंह जैसे एक पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की कमी को महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अब लोगों का ये मानना है कि पीएम तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए। सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट द्वारा बोले गए हमले पर कपिल मिश्रा ने उन्हेंं आड़े हाथों लिया। कपिल ने केजरीवाल के ट्वीट पर कहा कि कल शाम लोगों ने केजरीवाल को स्पष्ट रूप से बताया था कि शीला दीक्षित आपके मुकाबले ज्यादा बेहतर मुख्यमंत्री थी और आज सुबह ही केजरीवाल ने ट्वीट कर ये कहा कि लोग डॉ. मनमोहन सिंह जैसे एक पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को याद कर रहे हैं।
इसके बाद कपिल ने तंजिया अंदाज में कहा घुंघरू सेठ ने कांग्रेस के जूतों में दाल पीनी शुरू कर दी हैं पर गठबंधन फिर भी नहीं हो रहा। बता दें कि कपिल मिश्रा सीएम केजरीवाल को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

No comments:
Post a Comment