नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। इंडियन ऑयल की ओर से जारी कीमतों के अनुसार मई के लिए सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में मामूली कटौती की गई है। वहीं दूसरी ओर बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर और 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर में आम जनता को राहत प्रदान की गई है।
सब्सिडी वाला सिलेंडर एक दिसंबर 2017 को दिल्ली में 495.69 रुपए का था, जो कि एक मई 2018 को 491.21 रुपए के स्तर पर आ गया है। एक जनवरी 2018 को 495.64 रुपए, फरवरी में 495.63 रुपए, मार्च में 493.09 रुपए और अप्रैल में 491.35 रुपए के स्तर पर रहा है। यानी अब तक कुल 4 रुपए 48 पैसे की कटौती हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment