यू0पी0एस0सी0 की प्रारम्भिक परीक्षा की व्यवस्थाओं हेतु कमिश्नर ने की बैठक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 June 2018

यू0पी0एस0सी0 की प्रारम्भिक परीक्षा की व्यवस्थाओं हेतु कमिश्नर ने की बैठक

बरेली। कमिश्नर डा0 पी0वी0 जगनमोहन ने मजिस्ट्रेटों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक कर संघ लोक सेवा आयोग की 03 जून को सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा की व्यवस्थाओं पर चर्चा एवं समीक्षा की।
इस बार पहली बार परीक्षा प्रारम्भ होने के समय से 10 मि नट पहले तक यानि की प्रथम पाली में प्रातः 09ः20 बजे तक तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 02ः20 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश लेना अनिवार्य है अन्यथा प्रवेश नही मिल सकेगा। परीक्षा केन्द्र में जैमर लगेगे ताकि किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस क्रियाशील नही हो। बरेली में 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिन पर 17815 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है।
कमिश्नर डा0 पी0वी0 जगनमोहन ने कहा कि देश की सर्वोच्च उच्च सेवा की परीक्षा है आयोग के निर्देशों के अनुरुप त्रुटि रहित सम्पन्न कराये। परीक्षा हेतु मार्ग निर्देशन पुस्तिका का मजिस्ट्रेट व केन्द्र सुपरवाइजर अच्छे से अध्ययन कर लें। 37 केन्द्रों के 677 कमरों में परीक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी के लिये शुद्ध पेयजल, विद्युत कटौती पर जनरेटर की व्यवस्था, शौचालय साफ सुथरे रखने के निर्देश दिये गये। परीक्षार्थी की जिस केन्द्र पर परीक्षा हेतु अधिकृत किया गया है वही परीक्षा दे सकेगा। कमिश्नर ने बताया कि हमारे देश की यू0पी0एस0सी0 परीक्षा व्यवस्था को विश्व के कई देश अनुकरणीय मानते है।

कमिश्नर ने परीक्षा के दौरान क्या करना है, क्या नही करना है इसे भली भंाति पढ़ लें। परीक्षा में आने वाली सम्भावित समस्यओं यथा- एडमिट कार्ड व उपस्थिति पंजिका में भिन्नता है। एडमिट कार्ड में फोटो नही है या भिन्नता है। मोबाइल लेकर केन्द्र में परीक्षा देता है और बाद में पकड में आता है आदि को कैसे निस्तारित करेंगे आदि पर विस्तार से संघ लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार निस्तारण बताया गया।
जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह दिल्ली में इस परीक्षा के लिये बताये गये दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जिसमें विशेष रुप से परीक्षा प्रारम्भ के समय से 10 मिनट पूर्व तक केन्द्र में प्रवेश की अनुमति, जैमर के प्रयोग, प्रवेश पर तलाशी, हर केन्द्र पर महिला पुलिस कर्मी की उपलब्धता, स्वच्छ व शुद्ध पेयजल व्यवस्था, जनरेटर की व्यवस्था आदि की विस्तार से जानकारी दी।
एस0एस0पी0 कलानिधि नैथानी ने बताया कि हर केन्द्र पर पुलिस सब इंस्पेक्टर, पुरुष व महिला कांस्टेबिल रहेगे जो प्रवेश के दौरान तलाशी का भी कार्य करेंगे। मजिस्ट्रेट के साथ अलग से फोर्स रहेगा। एस0पी0 सिटी0 को पुलिस का नोडल अधिकारी बनाया गया है। पूरे मंडल के मजिस्ट्रेट व अधिकारी लगाये गये है। बैठक में ओ0आर0एम0 शीट खोलने, परीक्षा उपरान्त पैक करने तथा डाकघर के माध्यम से आयोग को भिजवाने आदि की प्रक्रिया तथा मजिस्ट्रेट व पुलिस अभिरक्षा में कार्यवाही पर चर्चा हुई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad