गूढ़ सिद्धान्तों को सरल रूप से समझाना शिक्षक का कर्त्तव्य: डॉ डी बी सिंह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 June 2018

गूढ़ सिद्धान्तों को सरल रूप से समझाना शिक्षक का कर्त्तव्य: डॉ डी बी सिंह

बाराबंकी। जिला विज्ञान क्लब लखनऊ द्वारा आयोजित वायुगतिकी पर पांच दिवसीय कार्यशाला में विज्ञान एवं गणित के गूढ़ सिद्धान्तों को सरल रूप से समझाने का प्रयास किया गया कार्यशाला में विज्ञान एवं गणित के विशेषज्ञ श्री सतीश चन्द्र यादव एवं मो० मतीन अंसारी ने अपने प्रयोगो द्वारा उपस्थिति शिक्षको का ज्ञानवधर्न किया। कार्यशाला में डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के सह आचार्य एवं जिला विज्ञान क्लब लखनऊ के समन्वयक डॉ० डी०बी०सिंह ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अध्ययन कार्य में नवीनत लाना एवं विज्ञान गणित विषयों को प्रयोगात्मक रूप से बच्चों का समझाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। पांच दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में समूहवार गणित के क्रियाकलापों पर चर्चा होगी। कार्यशाला में यह भी संकल्प लिया गया कि कठिन पाठ्यक्रम के सरलीकरण के लिए लगातार कार्य कर सरल पाठ्यवस्तु को कक्षा कक्ष तक ले जाने का प्रयास कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक बन्धु करेगे। कार्यशाला में डॉ० आरके सिंह, डॉ मन्जू आनन्द, इ० अवनीश सिंह, जिला विज्ञान क्लब के इ० आर० के० जौहरी, डॉ विनीता सिंह, कुंवर दिव्यांश सिंह, टीडी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल लक्ष्मी सिंह, अवध एकेडमी की प्रिंसिपल अंजू मौर्या, डायरेक्टर अरविंद यादव सहित 65 प्रतिभागी शिक्षक बन्धुओं प्रतिभाग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad