महिला भारतीये टीम ने मलेशिया को 27 रनों पर किया चित, 142 रनों से जीता मुकाबला… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 June 2018

महिला भारतीये टीम ने मलेशिया को 27 रनों पर किया चित, 142 रनों से जीता मुकाबला…

नई दिल्ली। मिताली राज की नाबाद 97* रनों की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों की बदौलत भारतीय टीम ने महिला टी20 एशिया कप के पहले मुकाबले में मलयेशिया को 142 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
कुआलालंपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 169 रन बनाए जिसके बाद मलयेशियाई टीम 13.4 ओवर में 27 रन के कुल स्कोर पर ढेर हो गई।
170 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलयेशियाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम की 6 बल्लेबाज तो शून्य पर ही पविलियन लौट गईं। कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हो सकी। साशा आजमी ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। भारत की पूजा वस्त्रकार ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। अनुजा पाटिल और पूनम यादव को 2-2 विकेट मिले जबकि शिखा पांडे ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले मिताली राज (97*) की कमाल की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 169 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मिताली 69 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 97 रन की बेशकीमती नाबाद पारी खेली। हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर सकीं लेकिन टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad