जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगी मेलानिया ट्रंप… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 June 2018

जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगी मेलानिया ट्रंप…

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प कनाडा के क्यूबेक में इस सप्ताह शुरू हो रहे जी 7 शिखर सम्मेलन में नहीं जाएंगी। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ मेलानिया की 12 जून को सिंगापुर में होने वाले शिखर सम्मेलन में भी वो शामिल नहीं होगी।
इस बात की जानकारी मेलानिया ट्रम्प की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने रविवार को जारी किये गए एक ई-मेल के माध्यम से की। आपको बता दें कि मेलानिया ट्रम्प गत वर्ष इटली में हुए जी 7 की बैठक में भाग लिया था लेकिन इस वर्ष 10 मई से सार्वजनिक रूप से उन्हें नहीं देखा गया है। वह 14 मई को किडनी का उपचार कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं और 19 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
मेलानिया ट्रम्प ने 30 मई को सार्वजनिक रूप से उनकी अनुपस्थिति को लेकर मीडिया में चल रही खबरों के बारे में ट्वीट कर कहा, मुझे लगता है कि मीडिया इस बात को लेकर अधिक व्यस्त है कि मैं कहां हूं और मैं क्या कर रही हूं? आश्वस्त रहें, मैं व्हाइटहाउस में अपने परिवार के साथ हूं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad