नई दिल्ली। 16 दिनों से लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 6 दिनों से हर रोज तेल की कीमते कम की जा रही है। वहीं आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट आई है।

सोमवार को देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल के रेट में 15 पैसे की कटौती की गई। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.96 रुपये प्रति लीटर हो गई। जबकि कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 80.60, मुंबई में 85.77 और चेन्नई में 80.94 हो गई है। आज चार महानगरों में डीजल के दाम 14 पैसे कम किए गए हैं। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत घटकर 68.97 रुपये हो गई है।
जबकि कोलकाता में 71.52, मुंबई में 73.43 और चेन्नई में प्रति लीटर डीजल की कीमत 72.82 रुपये तक आ गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के रेट में शनिवार के मुकाबले 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इससे पहले 16 दिन के अंदर पेट्रोल पर करीब 4 और डीजल पर 3.62 रुपये बढ़े थे।

No comments:
Post a Comment