29 जून तक एसआई का निलंबन न होने पर होगा धरना प्रदर्शन: स्वप्निल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 28 June 2018

29 जून तक एसआई का निलंबन न होने पर होगा धरना प्रदर्शन: स्वप्निल

–संगठन मंत्री की पिटाई से भड़के हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता

शाहजहांपुर। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संगठन मंत्री स्वप्निल शर्मा के नेतृत्व में तिलहर इकाई व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बैठक कर तिलहर इकाई के संगठन मंत्री किशन रस्तोगी को दरोगा द्वारा मारपीट मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया। इस दौरान संगठन मंत्री ने एसआई विनोद कुमार द्वारा संगठन मंत्री की दौड़ा दौड़ाकर पिटाई के मामले को सीओ क्षेत्राधिकारी तिलहर मंगल सिंह रावत से मिलकर एसआई के निलंबन की मांग की। जिस पर सीओ ने जांच कर 29 जून तक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर तमाम कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि अगर 29 तक दरोगा का निलंबन न किया गया तो जिला व समस्त इकाइयों के कार्यकर्ता पुलिस कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करके दरोगा विनोद के निलंबन की पुरजोर मांग करेंगे। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री स्वप्निल शर्मा,जिला मंत्री दीपक त्रिपाठी,रामगोपाल गुर्जर,शांतनु,अर्पित गुप्ता आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad