अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट, एएसपी सिटी, ईओ नगर निगम तथा सम्बन्धित थानाध्यक्षों को दिये सख्त निर्देश
शाहजहाँपुर। डीएम अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि शहर में अतिक्रमण अधिक होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अंटा चैराहे से हनुमतधाम व लकड़ी मण्डी में अधिक अतिक्रमण का फैलाव है कल से अंटा चैराहे से हनुमतधाम तक एवं लकड़ी मण्डी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा। डीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, एएसपी सिटी, ई.ओ. नगर निगम तथा सम्बन्धित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देष दिये। इस अवसर पर प्रषिक्षु आई0ए0एस0 अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रषासन, उपजिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, नगर मजिस्ट्रेट, अधिषाषी अधिकारी नगर निगम सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment