—
पूर्व मंत्री कोविद कुमार सिंह के पिता स्व0 जयेन्द्र पाल सिंह के निधन पर सपाइयों ने जताया शोक
शाहजहांपुर। सपा के जिला कार्यालय पर गुरूवार को सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में जनपद-लखीमपुर खीरी के एमएलसी व जनपद के संगठन प्रभारी शषांक यादव मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। इस मौके पर शशांक यादव ने कहा कि वोट लोकतंत्र में जनता का सबसे बड़ा अधिकार है। यह सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो नैतिक जिम्मेदारी है कि जो लोग 18 वर्ष की आयु को पूरी कर चुके है उनके फार्म नं0 06 भरवाकर सम्बन्धित पोलिंग स्टेषन पर बी0एल0ओ0 के पास जमा करायें एवं पार्टी द्वारा बनाये गये बी0एल0ए0 को भी इस जिम्मेदारी का निर्वाहान करना है। उन्होने कहा ने कि लोकतंत्र में राजा अब रानी की कोख से नही बल्कि बैलट से पैदा होगा। उन्होने कहा कि शांति के समय बहाया हुआ पसीना युद्ध के मैदान में खून बचाने का काम करेगा। पूर्व सांसद मिथलेष कुमार ने कहा कि लोकसभा के चुनाव का समय बहुत कम बचा है इसलिये पार्टी कार्यकर्ता नये वोट बढ़ाने एवं बूथ स्तर तक की कमेटियो को बनाने के लिये पूरी निष्ठा से लग जाये। एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू ने कहा कि बूथ कमेटी पूरी मेहनत और ईमानदारी से जल्द ही तैयार करना जरूरी है चूंकि आने वाला 2019 लोकसभा चुनाव बूथ कमेटियो के दम पर लड़कर जीता जायेगा। सपा जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव ने पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को प्रदेष हाईकमान से आये परिपत्रों को पढ़कर सुनाया। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष गायत्री वर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान द्वारा हमको सौपी गई है उसके लिये हम पूरी निष्ठा,ईमानदारी से महिला संगठन को बूथ स्तर तक खड़ा करने का काम करूंगी। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने प्रभारी शषांक यादव को भरोसा दिलाया कि उन पर प्रदेश पार्टी हाईकमान द्वारा जो भी बूथ कमेटियो बनाने की,पोलिग स्टेषन संशोधन के सम्बन्ध मंे और वोटर सूची मे नये मतदाता के नाम बढवाने के सम्बन्ध मंे इन सारी जिम्मेदारियो का पूरी ईमानदारी से निर्वाहान करेगें। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओ से एव पदाधिकारियो से कहा है कि प्रत्येक कार्यकर्ता 10 घरो की वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी ले ले तो सही ढ़ग से वोट बढ़ने का काम पूरा हो जायेगा। बैठक में कुं0 शरदवीर सिंह,राजेश यादव,प्रदीप पाण्डेय,उपेन्द्र पाल सिंह,सै.रिजवान अहमद,कपिल सिंह वर्मा,मुनीष सिंह परिहार,हिमांशु बाजपेई, आदि ने भी विचार रखे। संचालन जिला सचिव डा0 नवनीत यादव ने किया।बैठक मे गोपाल अग्निहोत्री, स.जगजीत सिंह टान्डे,अजफर अली खां, हफीज अंसारी, अति उल्ला सिददीकी, संजीव वर्मा,पिन्टू तिवारी, अंकुर कटियार, दफेदार सिंह,राजेन्द्र यादव, मुनेन्द्र पाल सिंह,जितेन्द्र यादव,रोहित बहल,ष्याम लाल यादव, स.वजवाहर सिंह टुटेजा,राहुल सक्सेना, अनुज यादव, विनोद यादव,राजू सक्सेना,अशोक यादव,सिददीक, अंकित सक्सेना,विजय सिंह, इमरान,नीरज मिश्रा,अभिषेक शर्मा,राजीव सक्सेना ,हसीन वासिद,आसिफ कुरैषी,सौमित्र यादव,प्रसून कुमार,रजी मंसूरी, सुरेष केवट, मुकेष यादव, राजीव यादव,विजय कष्यप, आदि लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व शषांक यादव एम0एल0सी0/प्रभारी पार्टी कार्यालय पहुॅचने पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां एवं नगर अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में ने 21 किलो की फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। बैठक के अन्त में पार्टी के पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री कोविद कुमार सिंह के पिता स्व0 जयेन्द्र पाल सिंह, सपा जिला सचिव आकाष चन्द्र के बेटे स्व0 आयुष,सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डी0जी0सी0 स्व0 हरिपाल यादव एड0 व अजफर अली खां के मौसा स्व0 खुर्षीद खां, आजाद सिंह यादव की ताई एवं अजय यादव की पत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये शोक संवेदना व्यक्त की गई।
Post Top Ad
Thursday, 28 June 2018
वोट लोकतंत्र में जनता का सबसे बड़ा अधिकार है : शशांक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment