‘रेस 3’ के बाद रणबीर की ‘संजू’ ने किया ये कारनामा… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 29 June 2018

‘रेस 3’ के बाद रणबीर की ‘संजू’ ने किया ये कारनामा…

नई दिल्ली। आखिरकार आज बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर संजू बनकर आ चुके है। जी हां, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू रिलीज हो चुकी है। पिछले काफी वक्त से इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज़ था। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लोगो ने कह दिया था कि ये फिल्म जरूर सुपरहिट होगी।

खैर अब जो भी हो फिलहाल तो फिल्म रिलीज हुई है और दर्शक इस फिल्म को अच्छा बता रहे है। वहीं इस फिल्म को इंडिया में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जो कि बहुत बड़ी बात है।

सलमान खान की रेस 3 के बाद ये एक ऐसी फिल्म है जिसे 4000 स्क्रन्स पर रिलीज किया गया है। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है। सलमान खान की रेस 3 के बाद संजू दूसरी साल की ऐसी फिल्म है जिसे 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

सलमान की रेस 3 सबसे बड़ी साल की रिलीज फिल्म है जिसे 4400 स्क्रीन्स पर जगह मिली थी। ‘संजू’ को भारत के अलावा 65 और देशों में रिलीज किया जा रहा है, जहां इस फिल्म को कुल मिलाकर 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। अगर आप देश और दुनिया की सभी स्क्रीन्स को जोड़ दें तो ‘संजू’ को कुल मिलाकर 5300 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया है।

वहीं ये फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग में पहले 25 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी की ये फिल्म पहले दिन 30 करोड़ कमा सकती है। फिलहाल देखते हैं कि फिल्म कितना कारोबार करती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad