
नई दिल्ली। जून महीने में करदाताओं की ओर से भुगतान किए गए अडवांस टैक्स में 44% जबकि कॉर्पोरेशन टैक्स में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे पता चलता है कि लोगों के खर्च में वृद्धि हुई है और वे टैक्स नियमों का पालन भी ज्यादा करने लगे हैं।
सरकार के लिए इससे भी बड़ी खुशखबरी यह है कि पर्सनल टैक्स में लगातार दूसरे वर्ष 40% की वृद्धि हुई है। वहीं, इसके संकेत मिल रहे हैं कि बैंकों के कमजोर नतीजों के बावजूद जून 2017 में 8% से दोगुने से भी ज्यादा की वृद्धि दर के साथ कॉर्पोरेट सेक्टर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने एक ब्लॉग में लिखा, ‘पिछले कुछ सालों में जिन करदताओं ने ज्यादा टैक्स भुगतान किए थे, उनकी अतिरिक्त रकम वापसी (जो अक्सर जनवरी से जून के बीच होती है) के बाद शुद्ध रकम कुछ कम हो सकती है। लेकिन, अगर अगले तीन तिमाहियों में यही ट्रेंड कायम रहा तो इस वर्ष डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भारी वृद्धि होगी।’
सरकार ने बताया है कि प्रत्यक्ष कर संग्रह 14 प्रतिशत वृद्धि बढ़कर 11.5 लाख करोड़ जबकि पर्सनल इनकम टैक्स में 20 प्रतिशत की वृद्धि का आंकड़ा पेश किया है। जेटली ने इसके लिए जीएसटी समेत कई कारकों को जिम्मेदार बताया।

No comments:
Post a Comment