
चार साल गुजर जाने के बाद भी सरकार का कहना है कि स्विटजरलैंड में भारतीयों के बैंक खातों की जानकारी मिलने में एक साल और लगेगा। वित्त मंत्री का कहना है कि जनवरी 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक के आंकड़े अगले साल मार्च तक मिल जाएंगे। द्विपक्षीय संधि के तहत स्विटजरलैंड सरकार भारतीयों के खातों की जानकारी मुहैया करवाएगी। वित्त मंत्री का बयान स्विट्जरलैंड की सेंट्रल बैंकिंग अथॉरिटी स्विस नेशनल बैंक के गुरुवार को जारी आंकड़ों के बाद आया है। इसके मुताबिक स्विस बैंकों में भारतीयों की रकम में 50.2% इजाफा हुआ है। साल 2017 के आखिर तक भारतीयों के करीब 7,000 करोड़ रुपए वहां जमा थे। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि इस पूरी रकम को कालाधन नहीं कहा जा सकता लेकिन जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment