अलीगढ़। तालानगरी अलीगढ़ के तहसील कोल में जमीनी विवाद को निपटाने आई एक फर्जी महिला एसडीएम को पुलिस ने उसके तीन सहयोगियां के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी की महिला खुद को बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर की एसडीएम बता रही थी, जिस पर शक होने पर एसडीएम कोल जोगेंद्र सिंह ने पुलिस की मद्द से पकड़ लिया। महिला क्वार्सी क्षेत्र के देव सैनी निवासी अपने रिश्तेदार की जमीन के विवाद को लेकर तहसील कोल आई थी।

एसडीएम कोल जोगेंद्र सिंह ने बताया कि काफी दिनों से मनु शर्मा उर्फ मनु नामक युवती उनके पास क्वार्सी के गांव देवसैनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार की जमीन के विवाद का मामला लेकर आ रही थी। उन्होंने बताया कि युवती ने खुद को बिहार का बीपीएस अधिकारी व एसडीएम मुजफ्फरपुर बताया था। साथ ही जमीन के विवाद का निस्तारण कराने को कहा। इस पर एडीएम ने जमीन का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन पिछले दिनों शक होने पर एसडीएम ने मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि वहां इस नाम का अधिकारी कोई नहीं है। जिसके बाद एसडीएम कोल जोगेंद्र सिंह ने फर्जी महिला एसडीएम और उसके तीन सहयोगियों को बन्नादेवी पुलिस के हवाले करवा दिया।
पुलिस के मुताबिक अभी तक हुई पूछताछ में महिला ने अपना नाम ममतेश सिंह उर्फ मनू पंडित निवासी गौंदलपुर भैया, गोंडा, अलीगढ़ बताया है। वह बुलंदशहर के अपने किसी रिश्तेदार त्रिपुरारी शर्मा की देवसैनी की जमीन संबंधी मामले में सिफारिश के लिए एसडीएम कोर्ट के पास पहुंची थी और खुद को बिहार के मुजफ्फरनगर का एसडीएम बताया था।
वहीं पकड़ी गई महिला का कहना है कि उसने पिछले साल बिहार से पीसीएस एग्जाम क्वालीफाई किया है। वह प्रशिक्षु पीसीएस है और मेडिकल अवकाश पर हैं। वह खुद को एलएलबी की छात्रा भी बता रही है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियो से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

No comments:
Post a Comment