शाहजहांपुर। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में बाल विकास पुष्टाहार की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुये सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यों को सही ढंग से एवं समयांतराल में करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्य में अनियमितता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने बालविकास पुष्टाहार विभाग में धीमी गति से हो रहे कार्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोषाहार उठान का सत्यापन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी के माध्यम से कराने को आदेशित किया। उन्होंने प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निदेर््श दिए कि फूड्स सामग्री जो कार्यदायी संस्था उपलब्ध करा रही है। उस कार्यदायी संस्था का नाम मोबाइल नम्बर एवं जिस गाड़ी से फूड्स सामग्री को वितरित किया जाता है, उस गाड़ी का नम्बर व ड्राइवर का मोबाइल नम्बर और जिस स्टोरेज मे फूड्स सामग्री का रखरखाव है। उस स्टोरेज का नाम व स्थान का नाम उपलब्ध कराने के निर्दे्श दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बैठक में अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कराने को निदे्श दिये। जिलाधिकारी ने दो माह से बण्डा ब्लाक के पटल सहायक शिवशंकर वर्मा अनिधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये जा रहे है उनकी जांच कर वैधानिक कार्यवाही कराने को जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशित किया। बैठक में ंअपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Friday, 15 June 2018
बाल विकास पुष्टाहार विभाग में धीमी गति से हो रहे कार्यों से डीएम खफा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment