सिंगहायुसुफपुर के लाल ने पास की जेईई एडवांस्ड परीक्षा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 15 June 2018

सिंगहायुसुफपुर के लाल ने पास की जेईई एडवांस्ड परीक्षा

मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। गंगा-रामगंगा की तलहटी मे बसे गांव सिंगहायुसुफपुर के निशांत त्रिवेदी ने जेईई एडवास्ंड की आल इंडिया परीक्षा मे २३४० बीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।ग्राम सिंगहायुसुफपुर निवासी शिक्षक अंजनी त्रिवेदी व अनुपमा त्रिवेदी के पुत्र निशांत ने बताया कि हाई स्कूल उत्तीर्ण करने के बाद उसका चयन दक्षिणा फाउंडेशन जबाहर नवोदय विद्यालय बूंदी-राजस्थान मे हो गया था। राजस्थान के इस संस्थान मे इंटरमीडिएट की पढाई के साथ ही आईआईटी की तैयारी करवायी जाती है। पहले ही प्रयास मे उसकी जेईई एडबांस्ड मे २३४० बीं रैंक आयी है। अब काउंसलिंग के बाद कालेज मिलेगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा मे सफलता के झंडे गाडने वाले निशांत के बाबा चंद्रशेखर त्रिवेदी इंटर कालेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य हैं,जबकि पिता अंजनी त्रिवेदी प्राथमिक शिक्षक तथा चाचा पवन त्रिवेदी डिग्री कालेज मे प्रोफेसर है। निशांत ने अपनी सफलता का राज कड़ी मेहनत और परिवार की प्रेरणा बताया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad