बिना राजनीतिक महत्व के समाज में कोई महत्व नहीं,वैश्य वर्ग नेतृत्वविहीन होता जा रहा है : बबीता गुप्ता
शाहजहाँपुर। वैश्य समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष चंद्र (चेयरमैन XL ग्रुप Zee TV) एवम उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शक व संरक्षक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के दिशा निर्देश पर शाहजहांपुर में महिला इकाई के गठन हेतु प्रदेश महामंत्री बबीता गुप्ता ने आर्यमहिला डिग्री कालेज में सम्पन्न हुई समाज की महिलाओं बैठक में सर्वसम्मति से नीतू गुप्ता को जिलाध्यक्ष व रजनी गुप्ता को उपाध्यक्ष एवम शिल्पी गुप्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए जल्द ही कार्यकारिणी गठन किये जाने व समाज को एकजुट करने के दिशानिर्देश देते हुए कहा कि बस वर्ग की समाज में बहुत बड़ी भागीदारी है महिलाओं को भी आगे आना चाहिए उन्हें अपनी पहचान बनानी चाहिए बावरी समाज में अपनी भागीदारी निभाएं जिस प्रकार किसी चुनाव की बात आती है तो प्रत्येक पार्टी हर वर्ग पर विचार करती है परंतु वह स्वर्ग पर विचार नहीं करती क्योंकि हम एकजुट नहीं हैं बिना राजनीतिक महत्व के समाज में कोई महत्व नहीं है। वैश्य वर्ग नेतृत्वविहीन होता जा रहा है। इस अवसर पर सीतापुर से जिला अध्यक्ष ममता गुप्ता,नीति गुप्ता, पूजा गुप्ता, अमित अग्रवाल,रमाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
शाहजहांपुर से पूर्व पालिका अध्यक्ष सरोज गुप्ता मिश्रा अंचल रमन गुप्ता ज्योति गुप्ता अखिलेश गुप्ता नलिनी गुप्ता गीता गुप्ता सुधा गुप्ता मधु अग्रवाल संतोष गुप्ता समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।
Post Top Ad
Friday, 1 June 2018
नीतू गुप्ता जिलाध्यक्ष व शिल्पी गुप्ता नगर अध्यक्ष मनोनीत हुयीं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment