बाइक सबार बदमाशों ने सरेशाम दम्पत्ति से हजारों का माल लूटा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 June 2018

बाइक सबार बदमाशों ने सरेशाम दम्पत्ति से हजारों का माल लूटा

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध दर्ज की लूट की रिपोर्ट
मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। बृहस्पतिवार को सांय करीब साढे सात बजे कीलापुर रोड पर तीन बाइक सबार बदमाशों ने बाइक से साढू के घर जा रहे एक दम्पत्ति को रोक कर एक हजार रूपये की नकदी समेत सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। फर्रूखाबाद जिले के थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा निवासी नन्हीं बिटिया पत्नी प्रेमचंद्र ने दर्ज करवायी रिपोर्ट मे कहा है कि वह बृहस्पतिवार को सांय करीब सात बजे अपने पति के साथ बाइक से मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम जुगपुरा मे अपनी बहन के घर जा रही थी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने मिर्जापुर चैराहे पर बाइक रोककर केले खरीदे। इसी समय एक बाइक पर सबार तीन युवक उसके पास आकर रूक गये। जब उसके पति और वह बाइक से चले,तभी तीनों बाइक सबार उसका पीछा करने लगे। जब उसकी बाइक कीलापुर रोड पर ग्राम मिलकिया से लगभग एक किलोमीटर आगे पहुंची,तभी पीछा कर रहे तीनो बाइक सबार युवकों ने अपनी बाइक उसकी बाइक से आगे लगाकर रोक लिया और पति की कनपटी पर तमंचा रखकर मोबाइल,पर्स,कान मे पहने सोने के झाले,अंगूठी,गले मे पहने माला मे पड़ा सोने का पैंडिल छीन लिया। बदमाशों ने जाते जाते धमकी दी कि शोर मचाया,तो तुम्हारे पति को गोली मार देगें। लूट का शिकार हुई नन्हीं बिटिया ने बताया कि उसके पर्स मे एक हजार रूपये,आधार कार्ड व दैनिक उपयोग का सामान था। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने रात मे ही जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिवेदी का कहना है कि पीड़िता नन्हीं बिटिया की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घटना का शीघ्र खुलाशा करने तथा लूट का माल बरामद करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलाशा कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad