अलविदा जुमा की नमाज पढ़ मांगी अमन चैन की दुआये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 15 June 2018

अलविदा जुमा की नमाज पढ़ मांगी अमन चैन की दुआये

उरई। रमजान माह के आखिरी जुमा अलविदा पर शहर की सभी मस्जिदो मे नमाज अदा की गयी। इस दौरान अकीदतमंदो ने परिवार की खुशहाली व देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। मस्जिदो के आसपास सुबह से ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर दी गयी थी। वही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बदोबस्त रहे। शहर की बजरिया स्थित नवी की मस्जिद के बाहर सडक पर नमाज अदा की गयी। इसके चलते रूट डायर्बट रहा। वही शहर की प्रेम नगर स्थित जामा मस्जिद, बड़ी मस्जिद, सराय वाली मस्जिद, क्लब की मस्जिद, कुरैयान मस्जिद, स्टेशन वाली मस्जिद सहित अनेक मस्जिदो मे अकीदतमंदो ने नमाज अदा कर मुल्क व परिवार मे खुशहाली की दुआ मांगी।
जिलाधिकारी मन्नान व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जुमा अलविदा की पल पल की जानकारी शहर कोतवाल रूद्र कुमार सिंह से दूरभाष पर लेते रहे। वही सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार व सिओ सिटी संतोष कुमार तथा शहर कोतवाल रूद्र कुमार धूम धूम कर जुआ अलविदा की जानकारी लेते रहे। जुमा अलविदा पर नगर पालिका द्वारा शहर की सभी मस्जिदो के बाहर साफ सफाई करायी गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad