लखनऊ। बहुचर्चित मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी ने कोर्ट से सजा माफ करने की गुहार लगाई है। मामला उत्तराखंड कोर्ट में चल रहा है, जहां से उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस मामले में अमरमणि ने पिछले माह शासन को पत्र लिखा था, जिसे उत्तराखंड के राज्यपाल को भेज दिया गया है। बता दें कि इस समय अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि गोरखपुर जेल में बंद हैं। उनकी जेल में तबियत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनके दाएं पैर में दर्द कमजोरी महशूस होने पर जेल प्रशासन ने शुक्रवार को उनकी एमआरआई और जांच कराई, इसके बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि अक्तूबर, 2007 में ट्रायल कोर्ट ने अमरमणि, उनकी पत्नी व अन्य दो को दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा सुनाई थी। नैनीताल हाईकोर्ट ने गत वर्ष 16 जुलाई को अमरमणि, उनकी पत्नी और दो अन्य की उम्रकैद की सजा को जारी रखने का फैसला दिया था। हाईकोर्ट ने त्रिपाठी दंपति के अलावा अमरमणि के भतीजे रोहित और करीबी रिश्तेदार संतोष राय की सजा को बरकरार रखते हुए तत्काल हिरासत में लिए जाने का आदेश भी दिया था। मधुमिता की हत्या 9 मई, 2003 को लखनऊ में उनके निवास पर गोली मारकर की गई थी। इस मामले में प्रकाश चंद्र पांडेय पर मधुमिता को गोली मारने का आरोप था। लेकिन सबूतों के अभाव में अदालत ने उसे बरी कर दिया था।
No comments:
Post a Comment