जौनपुर। जेसीआई इण्डिया एरिया बी के राष्ट्रीय अधिशासी अधिकारी जेसीआई सिनेटर मनीष खाटुवाला की व मण्डला अध्यक्ष नितिन कौशिक की आधिकारीक यात्रा जौनपुर में सम्पन्न हुयी। शनिवार के देर शाम जेसीआई क्लासिक जौनपुर जेसीआई चेतना और जेसीआई जौनपुर की मल्टीलाम मीटींग रिवर व्यू के सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अधिशासी अधिकारी जेसीआई सिनेटर मनीष खाटूवाला व विषिष्ट अतिथि मण्डलाध्यक्ष जोन 3 जे एफ एम नितिन कौशिक रहे। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर कहा जेसीआई ट्रेनिंगो के लिए जानी जाती है। जो हमारी संस्था समाज को देती है वो अन्य संस्थाएं नहीं देती है। हम समाज को अच्छे नागरिक प्रदान करते है। विशिष्ट अतिथि मण्डलाध्यक्ष नितिन कौशिक ने जेसीआई के सभी शाखाओं के कार्यो की सराहना किया और इसे आगे बढ़ाते रहने का आवाहन किया। इस मौके पर जेसीआई क्लासिक अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर को आफ सेन्चूरी से ऊपर मेम्बर ग्रोथ करने व 5 एच जी एफ देने के लिए डबल सिल्वर क्वाईन मेडल से इ वी पी द्वारा सम्मानित किया गया। विष्णु सहाय एडवोकेट अजय गुप्ता को इस मौके पर मोस्ट ऐक्टीव मेम्बर की पिन व शुभम गुप्ता, आशीष गुप्ता, नीरज अग्रहरी को प्रोजेक्ट डायरेक्टर की पिन इ वी पी द्वारा प्रदान की गयी। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तत् पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के चेयरमैन उप मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ रहे। इस मौके पर उपमण्डलाध्यक्ष देवेश मेहरोत्रा, मण्डल डायरेक्टर विशाल गुप्ता, विष्णु सहाय एडवोकेट, अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रहरी, अभिताष गुप्ता, सचिन सेठ, प्रोग्राम डायरेक्टर शुभम गुप्ता, नीरज अग्रहरी, डा. विकास रस्तोगी, प्रदीप सेठ, राजेन्द्र सेठ, चेयर पर्सन रेनू बैंकर, रीचा गुप्ता, रीता कश्यप, मेघना रस्तोगी, विभा संजीव साहू, अमीत गुप्ता, पूनम मुरार गुप्ता, सारिका सोनी इत्यादी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Sunday, 17 June 2018
राष्ट्रीय अधिशासी अधिकारी की आधिकारीक यात्रा सम्पन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment