मजबूत संगठन ही चुनाव में दिलायेगा विजय: गंगा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

मजबूत संगठन ही चुनाव में दिलायेगा विजय: गंगा

फैजाबाद। मजबूत संगठन ही आगामी लोकसभा चुनाव में विजय दिलायेगा समाजवादी पार्टी की विधानसभा कमेटियां व सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सेक्टर व बूथ स्तर पर कार्य करें और नियमित बैठकें करें यह बाते मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी आपसी मन-मुटाव व गुटबाजी छोड़कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करें उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव व पार्टी का साइकिल निशान को देखते पार्टी को मजबूत करने का काम करें ताकि 2019 में समाजवादी पार्टी का परचम फहर सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक रणनीति बनाकर विधानसभा स्तर पर किसान व व्यापारी विरोधी केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर व बूथ स्तर पर जुझारू व सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी सौंपी जाये। मतदाता सूची में नये नाम व संशोधन का काम 30 जून तक चलेगा। बूथ स्तर पर बूथ प्रभारी व सह-प्रभारी सक्रिय होकर जुट जायें। उन्होंने कहा कि पांचों विधानसभा के अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटी बनाकर पार्टी मुख्यालय पर सौंप दें। मासिक बैठक में मौजूद पूर्व जिला महासचिव राज बहादुर यादव न कहा कि गोरखपुर, फूलपुर, कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी को जो सफलता मिली है उससे कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश है। उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा का अहंकार व घमण्ड तोड़ना जरूरी है। वर्तमान में देश के राजनैतिक हालात भाजपा के खिलाफ माहौल बना रहा है। बैठक का संचालन जिला सचिव बख्तियार खान ने किया। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक में बीकापुर विधानसभा का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, मिल्कीपुर का प्रभारी जिला सचिव बख्तियार खां, गोशाईगंज का प्रभारी जिला सचिव मो0 असलम, रूदौली का प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष राम नरेश गुप्ता को बनाया गया । प्रवक्ता ने बताया कि मासिक बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य छोटेलाल यादव को अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ व पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मौजूद पाँचों विधानसभा के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपनी-अपनी विधानसभा में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में जो बढ़ोत्तरी हो रही है उसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर व विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंकना है। को सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौंड, भागीरथी तिवारी, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, सत्य नारायण मौर्या, के0के0 गुप्ता, मो0 राशिद, राम नरेश गुप्ता, मो0 असलम, बैजनाथ वैश्य, सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू, बीकापुर के कृष्ण कुमार पटेल, रूदौली के छोटेलाल यादव, मिल्कीपुर के वेद प्रकाश यादव, गोशाईगंज के सियाराम निषाद, सूर्य नारायण यादव खामा, विनोद रावत, सनी यादव, जगन्नाथ पाल, अमर बहादुर यादव, सर्वजीत सिंह, जय प्रकाश यादव, ओ0पी0 पासवान, राकेश यादव, छोटेलाल यादव, स्नेहलता निषाद, गया प्रसाद यादव, देशराज यादव, निर्मल वर्मा, रामअचल यादव (आलू नेता), अशोक मदान, रामबक्श यादव, अंसार अहमद बब्बन, हरीशंकर यादव छोटू, चैधरी बलराम यादव, महंथ अनिल मिश्रा, रामदास यादव, घनश्याम यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad