फैजाबाद। पूरा क्षेत्र के सनेथू में रात्रि चैपाल के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों व गरीबों के प्रति समर्पित है। किसानो व मजदूरों के उत्थान के लिए सरकार की कई योजनाओं की शुरुवात की है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि आने वाले दिनो में हर गरीब के सिर पर छत होगी। घर में रसोई गैस, बिजली व शौचालय भी होगा। सरकार की विकास की योजनाएं आम आदमी को समर्पित है। सरकार उज्जवला योजना के तहत गरीबों को रसोई गैंस का वितरण करके उनमें आत्म सम्मान का भाव पैदा किया। मुद्रा योजना के तहत गरीबों को व्यवसाय हेतु लोन प्रदान किया गया। कानून व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाये गये। शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किया गया। चैपाल के दौरान सांसद ने जनशिकायतें सुनी व उनका मौके पर निस्तारण भी किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, हरभजन गौड़, मुन्ना दूबे, रणधीर सिंह डब्लू, कुलदीप पाण्डेय, बाबूराम यादव आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
Post Top Ad
Saturday, 2 June 2018
किसानों व गरीबों के प्रति समर्पित है भाजपा सरकार: लल्लू सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment