आश्रम की साध्वियों ने बाबा सचिदानंद पर लगाया यौन शोषण का आरोप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 June 2018

आश्रम की साध्वियों ने बाबा सचिदानंद पर लगाया यौन शोषण का आरोप

अपराध संवाददाता
लखनऊ 01 जून।देश मे ढोगी बाबाओ का महिलाओ से यौन शोषण की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है अभी आशा राम,रामरहीमऔर कुछ दिन पहले बारबंकी के बाबा परमानन्द को लोग भूल भी नहीं पाये थे की ताजा मामला बस्ती के बाबा सचिदानंद उर्फ दयानंद बाबा के खिलाफ वही पर साध्वियों ने अपने साथ यौन शोषण का आरोप लगते हुवे पिछले साल दिसम्बर में बस्ती के थाने मे मुकदमा लिखवाया था जिसमे आज तक पुलिस ने बाबा के रसूक के चलते कोई भी कारवाही नहीं की और जिसके चलते बाबा के सहयोगी साध्वियोंको जान से मरने की धमकी दे रहे है। जिसके चलते शुक्रवार को पीड़ित साध्वियों ने लखनऊ मे पुलिस के मुखिया ( डीजीपी)से मिलने उनके डालीबाग कार्यालय पहुंची लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार यूपी के बस्ती जिले में सत्संग के बहाने आश्रम में तीन साध्वियों से अलग अलग कई बार जबरन दुष्कर्म के आरोपी बाबा की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िताये लखनऊ के डीजीपी ऑफिस पहुंची थी। आरोप है की युवतीयो से 6 महीने पहले हुए रेप का आरोप लगने के बाद थाना कोतवाली जनपद बस्ती में रेप का मामला दर्ज़ होने के बाद भी अब तक आरोपी बाबा सचिदानंद उर्फ़ दयानद पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिससे नाराज पीड़िताओं ने शुक्रवार को डीजीपी यूपी में अपर महानिदेशक कानून व्यस्था सम्बोधित को लिखित शिकायत पत्र देकर मामले में आरोपियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की। पीड़िताओं का आरोप है कि साल 2008 आश्रम में सत्संग के लिए लेकर आश्रम में रक्खा गया था करीब एक साल के बाद लगातार साध्वियों से अलग अलग कई बार जबरन दुष्कर्म किया। साध्वियों का कहना है बाबा सत्संग करने जाता और वहां से साध्वियों को सत्संग में शामिल होने का झांसा देकर साथ ले जाता था। पीड़िताओं का कहना है कि बाबा सचिदानंद उर्फ़ दयानद के प्रभाव के चलते पुलिस उस पर कार्यवाही नहीं कर रही है पीड़िताओं का कहना है बाबा पीड़िताओं को लगातार धमका रहा है।पीड़िताओं का कहना है कि बाबा की आश्रम की कई ब्रांचे है इनकी अलग अलग शहरों में जहाँ रहने वाली साध्वियों का शोषण करता है जो बाबा के डर से खामोश है।वही साध्वियों यह भी बताया कि बाबा के साथ साथ उनके सहयोगी भी हम लोगो का यौनशोषण करते थे पीड़िताओं ने कहा की वो डीजीपी ऑफिस आई थी लेकिन उच्चाधिकारियों से मुलाकात न हो सकी वही पीड़िताओं का कहना है कि जब तक उनको इंसाफ नही मिलता वो उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाती रहेगी।वही जब इस मामले में बस्ती कोतवाल गजेन्द्र सिंह से बात की गई तो उंन्होने बताया कि यह मामला प्रापर्टी का है।जिसमे एक युवक की गिरफ्तारी कर बाकियों के खिलाफ कुर्की के आदेश कराये गए है।फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad