उरई। रमजान माह के तीसरे जुमें पर मस्जिदों में भारी भीड़ नजर आई और जुमें की नमाज में मुस्लिम समाज के लोगो ने देश में अमन चैन की दुआयें मांगी। जगहकृजगह जुमें की नमाज शांतिपूर्वक अता की गई। रमजान के तीसरे जुमें की तैयारी में मुस्लिम समाज के लोग लगे रहे और सुबह से ही जुमें की तैयारी होती नजर आई। मस्जिदो के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था बडे पैमाने पर नगर पालिका द्वारा कराई गई। नगर की क्लब वाली मस्जिद, बडी मस्जिद, नवी की मस्जिद, दादूपुरा मस्जिद, सब्जी मंडी मस्जिद व स्टेशन मस्जिद, जामा मस्जिद बजरिया, बड़े पीरो बाली मस्जिद, बघौरा वाली मस्जिद, लहारियापुरवा मस्जिद, नुरानी मस्जिद रामकुण्ड सहित नगर की सभी मस्जिदों में जुमें की नमाज अता की गई। वही कालपी, जालौन, माधौगढ सहित जनपद की सभी मस्जिदों में रमजान माह के दूसरे जुमें पर नमाज में भारी भीड नजर आई और मुस्लिम समाज के लोगो ने मुल्क में अमन चैन की दुआयें मांगी। नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था मस्जिदों के आस पास कराई गई। वही जुमें की नमाज शांतिपूर्र्वक अता कराने के लिये सभी मस्जिदों पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये। वही सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीओ सिटी संतोष कुमार व शहर कोतवाल रूद्रप्रताप सिंह पलपल की जानकारी दूरभाष पर लेते रहे।
Post Top Ad
Friday, 1 June 2018
रमजान के तीसरे जुमें की नमाज में मांगी अमन चैन की दुआयें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment