सुप्रीम कोर्ट ने जमीन मामले में सुनवाई को तेज करने के लिए रखी यह अनोखी शर्त रखी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 15 June 2018

सुप्रीम कोर्ट ने जमीन मामले में सुनवाई को तेज करने के लिए रखी यह अनोखी शर्त रखी


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 89 साल की एक महिला से जुड़े केस में सुनवाई को तेज करने के लिए अनोखी शर्त रखी है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जब भी सुनवाई स्‍थगित होगी तो दूसरे पक्ष को प्रत्‍येक स्‍थगन के 10 हजार रुपये देने होंगे। जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्‍यक्षता वाली बेंच ने इस बात पर खेद भी जताया कि केस में 80 साल की महिला और आजादी के समय के दस्‍तावेज होने के बावजूद ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई टालने में काफी उदारता बरती।

सुनवाई के दौरान मामले के कागजातों से बैंच को पता चला कि प्रतिवादी तनवीर सिंह और अन्‍य ने काफी बार केस की सुनवाई मुल्‍तवी कराई। कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘मामले में याचिकाकर्ता सुरिंदर कौर की उम्र 89 साल बताई जाती है। हाईकोर्ट के आदेश में दर्ज है कि वह स्‍पाइन ट्यूबरक्‍युलोसिस से जूझ रही हैं. इन परिस्थितियों में वह हैरान है कि ट्रायल कोर्ट ने खुले दिल से सुनवाई स्‍थगित कीं।

बेंच ने यह भी माना कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने साल 2015 में कोर्ट कार्यवाही में तेजी लाने का आदेश दिया था लेकिन ट्रायल कोर्ट के रवैये में बदलाव नहीं आया। उसने कहा कि लंबे ट्रायल में अगर सुरिंदर कौर जीवन की जंग हार जाती हैं, तो इसका फायदा दूसरे पक्ष को उठाने नहीं दिया जा सकता और वह डिफॉल्‍ट तरीके से केस नहीं जीत सकते। ऐसे में बेंच ने ट्रायल कोर्ट को सुनवाई तेज करने और जल्‍द से जल्‍द फैसला करने का निर्देश दिया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने शर्त भी रख दी।

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया, ‘हम यह साफ कर देते हैं कि ट्रायल कोर्ट शीघ्रता से मामले की सुनवाई करे। यदि वादी की ओर से सुनवाई टालने की अर्जी दी जाती है तो अगली तारीख एक सप्‍ताह से ज्‍यादा आगे की नहीं होनी चाहिए और उसे 10 हजार रुपये जमा कराने होंगे.’

यह केस बंटवारे के बाद 1947 में पंजाब में आवंटित की गई जमीनों से जुड़ा हुआ है। दोनों पार्टियों के पूर्वजों की पश्चिमी पाकिस्‍तान में प्रोपर्टी थी और उन्‍हें इसके बदले में पंजाब में अलग-अलग जगहों पर जमीन दी गई थी। केस इस बात पर लड़ा जा रहा है कि इन जमीनों का असली मालिक कौन है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad