मुडभेड़ के दौरान पकड़ा गया इनामिया बदमाश गोरखुपर से चल रहा था वांछित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 15 June 2018

मुडभेड़ के दौरान पकड़ा गया इनामिया बदमाश गोरखुपर से चल रहा था वांछित

अपार्टमेंट में किराए पर ले रखा था  लैट चिनहट व सरोजनीनगर की संयुक्त टीम ने दबोचा
अपराध सांवददाता
लखनऊ 15 जून। चिनहट व सरोजनीनगर की संयुक्त टीम ने 15 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को मुडभेड़ के बाद धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी पुलिस पार्टी पर फायर झोकता रहा और पुलिस उसका पीछा करते
हुए घेर कर पकड़ लाई। पुलिस का दावा है कि वह हत्या के बाद लम्बे समय से गोमतीनगर स्थित ग्रीन वुड अपार्टमेंट में  फ्लैट लेकर किराए पर रह रहा था। आरोपित के पास से पुलिस ने एक कार, एक पिस्टल व नकदी बरामद हुई है।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर धर्मेश कुमार शाही की मदद से चिनहट प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर हत्या में वांछित 25000 रुपए के इनामिया बदमाश आजादनगर बिछिया पोस्ट पीएएसी कैंप थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर निवासी राजीव ऋषि तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी का पीछा करते हुए धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के बारे में सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश गोमतीनगर के ग्रीन वुड अपार्टमेन्ट  में रह रहा है। इसी सूचना पर टीम वहां पहुंची। उसी बीच फिर सूचना मिली कि एक गाड़ी लेकर वह व्यक्ति आ रहा है। उसी अधार पर चिनहट प्रभारी निरीक्षक  राजकुमार सिंह से संपर्क किया गया। इसी बीच बदमाश गाड़ी लेकर शहीद पथ पर चढऩे लगा और तेजी से भागने लगा। उसी समय प्रभारी निरीक्षक चिनहट राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर धर्मेश कुमार शाही की टीम में शामिलवसंतोष कुमार सिंह, शिव नारायण सिंह, सिपाही मुकेश कुमारबसिंह, अरबिंद  कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह चंदेल, सरताज अहमद अपराध शाखा, वैभव यादव व सोहन सिंह जसावत भाग रहे अपराधी का पीछा किया। इसी बीच गाड़ी से कूद कर फायरिंग करते हुए अपराधी भागने लगा। पुलिस ने भी फायरिंग कर उसे रोक लिया और चिनहट प्रभारी राज कुमार सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुवे बदमाश को दबोच लिया एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया इनामिया बदमाश राजीव ऋषि तिवारी शातिर बदमाश है। उसके विरूद्घ कई मुकदमें दर्ज है।वही एसएसपी लखनऊ ने दोनों थाना प्रभारियों की भीनी भीनी प्रसंसा कर इनाम की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad