फैजाबाद। 48 वां जन्मोत्सव यूथ कांग्रेस के तत्वावधान में “पाँच दिवसीय जन्मोत्सव” के रूप में अनूठे तरीके से मनाया जा रहा है । जिले के कंपनी गार्डन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 48वें जन्मोत्सव के तहत आज प्रथम चरण में पौधरोपण किया गया । यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अवसर पर आज युवाओ के साथ युवा नेता की दीर्घायु के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। पहले चरण का शुभारंभ कंपनी गॉर्डन में पौधरोपण से शुरू हुआ जिसमें कांग्रेस परिवार ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया । इस दौरान शरद शुक्ला ने बताया कि पौधरोपण जीवन का सबसे उत्तम कार्य है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए । जिसके तहत आज राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की दीर्घायु के लिए वृक्षारोपण किया गया । शुक्ला ने आगे बताया कि शनिवार 16 जून को हवन पूजन का आयोजन किया जाएगा । हवन पूजन के बाद ईद को देखते हुए यतीमखाने मे यतीम बच्चो को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी । साथ ही जन्मदिवस का यह कार्यक्रम 19 जून तक चलाया जाएगा। विविध प्रकार से चलाए जा रहे इस जन्मदिवस को मनाने में लिए यूथ कांग्रेस में जोश व उमंग है । 19 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन से पहले जिले में ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है । अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस को मनाने के लिए यूथ कांग्रेस अलग अंदाज में नजर आ रही है । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष उमर मुस्तफा, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी प्रभाष श्रीवास्तव, आदित्य शुक्ला, अरुण पाठक, शोभित शुक्ला, अर्जुन वर्मा, पिछड़ा वर्ग विभाग के शहर अध्यक्ष मंशाराम यादव, राजकुमार, सलमान खान आदि उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Friday, 15 June 2018
पौधरोपण के साथ राहुल गांधी जन्मोत्सव शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment