पुलिस की सुस्त रवैये के चलते नक़ली सीमेंट की फैक्ट्री धड़ल्ले से संचालित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

पुलिस की सुस्त रवैये के चलते नक़ली सीमेंट की फैक्ट्री धड़ल्ले से संचालित

लखनऊ। पुलिस की सरपरस्ती में नकली सीमेंट का गोरखधंधा धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।मोहान रोड चौकी स्थित बुद्धेश्वर भपटामऊ गांव,सिरोसा भरोसा, मुजफ्फर खेड़ा, सहित बादर खेड़ा सहित पारा थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर नकली सीमेंट की फैक्ट्री बड़े पैमाने फलफूल रहा हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद पुलिस इनपर मेहरबान हैं। नकली सीमेंट कारोबारियों पर प्रशासन का किसी तरह से डर न होने से रातों दिन नामचीन सीमेंट कंपनी की बैगों में काली डस्ट को मिलाकर नक़ली सीमेंट बना कर लखनऊ शहर सहित आसपास के जनपदों उन्नाव, बाराबंकी,रायबरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, जैसे कई शहरों में नकली सीमेंट की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही हैं।

पारा थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट फैक्ट्रियों का गढ़ बना
पारा थाना क्षेत्र के भरोसा गांव, हैदर कैनाल नाले पर, काकोरी मोड़, आगरा एक्सप्रेस- वे पूर्वी दीन खेड़ा, बुद्धेश्वर, भपटामऊ मोहान चौकी स्थित नरौना, वादर खेड़ा, सिरोसा भरोसा,सहित इलाक़े के दर्जनों जगहों पर नक़ली सीमेंट की फैक्ट्रियां चल रही हैं। नकली सीमेंट का कारोबार बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस सहित प्रशासन के उच्चाधिकारी से शिकायत की हैं।बावजूद इसके अभी तक पुलिस अंजान बनी हुई है। नक़ली सीमेंट फ़ैक्ट्री के गोदामों में नक़ली सीमेंट की बड़े पैमानों में स्टॉक लगा हुआ हैं।बताते चलें कि यह नक़ली सीमेंट के घरों में इस्तेमाल करने पर मकान ढह भी चुके हैं।हाल ही के दिनों में कई मकान ढह भी चुके हैं।उसके बाद भी इन नक़ली सीमेंट फैक्ट्री पर कार्यवाही नहीं हुई ।वहीं नामचीन कंपनियों की बोरियों में नकली सीमेंट को पैकिंग कर बाज़ारो में खुलेआम बेचा जा रहा है।जिला प्रशासन ने कुछ महीने पहले दो नक़ली सीमेंट बनाने वालों को हजारों नक़ली बोरियों के साथ दो युवक को पकड़कर जेल भेज दिया था।और सीमेंट फैक्ट्री व गोदान में हजारों बोरियों नक़ली सीमेंट को बरामद कर गोदाम को सीज कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad