प्रतियोगिता का आयोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

प्रतियोगिता का आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज आॅफ एजूकेशन, मुजफ्फरनगर में बेस्ट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी0टी0सी0 एवं डी0एल0एड0 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घर में पडी अन-उपयोगी वस्तुओं से घर को आकर्षक तरीके से सजाने के लिए फूलदान, फोटो-फ्रेम, टेबल लैम्प, वाॅल पेटिंग, स्टोन पेटिंग, इत्यादि समाग्री बनाकर उसे आकर्षक तरीके से प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरेया ग्रुप को प्राप्त हुआ, दूसरे स्थान पर स्टोन ग्रुप रहा, जबकि तृतीय स्थान बटरफ्लाई ग्रुप ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने बताया कि प्रतियोगियों को 13 ग्रुपों में विभाजित किया गया । जिन्हेें लोटस, रोस, गौरेयाॅं, विसडम, स्टोन, मेरीगोल्ड, जेसमीन, क्रिस्टल, सी होर्स, स्टूलिप, क्रेसोला, बटरफ्लाई, डोलफिन नाम के समूह नाम दिया गया। उन्होंने बताया कि वैसे तो सभी समूहों ने बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डा0 पूनम शर्मा, डीन श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट रही। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुये कहा कि छात्रों को समय-समय पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहना चाहिये। हार और जीत के कोई मायने नहीं होते। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही छात्र अपने जीवन में अनेक बाधाओं को पार करने की कला सीखता है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि छात्रों ने बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया है जिनमे से सर्वश्रेष्ठ का आंकलन करना बड़ा ही कठिन कार्य है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरेया ग्रुप को प्राप्त हुआ जिसमे सृष्टि, नेहा, अनु, अवनी एवं रोहित रहे। दूसरे स्थान पर स्टोन ग्रुप रहा, जिसमें नेहा चैधरी, शिवानी, अलका, अनुपाल, दिप्ती रहे। तृतीय स्थान पर बटरफ्लाई ग्रुप रहा जिसमें रेनूका, आरती, भूपेश, परविन्दर, अंकुर आदि रहे। इसी के साथ ही दो सात्वंना पुरस्कार भी दिये गये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता भानूप्रताप वर्मा, मंदीप कुमार, जगमेहर गौतम, टीना अग्रवाल एवं ऊषा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad