मुजफ्फरनगर। स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल की सीनियर विंग में चल रहे समर कैंप में छात्र – छात्राएँ म्यूजिक, रोबोटिक्स एवं गेम्स एवं स्पोट्र्स में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है इस कैंप के दौरान बच्चे भारत सरकार द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में अलग – अलग सैन्सर्स का प्रयोग करके अपनी प्रोग्रामिंग द्वारा सैन्सर्स का महत्व समझ रहे है अटल टिंकरिंग लैब में छात्र – छात्राँए प्रयोगात्मक कार्य द्वारा स्किल को बढ़ा रहे है। गेम्स एवं स्पोट्र्स में भाग लेने वाले छात्र – छात्राँए टेबल – टेनिस, बिलियड्र्स एवं बैडमिंटन की बारीकियाँ सीख रहे है। म्यूजिक में छात्र – छात्राँए तबला, ढोलक, हारमोनियम, कैशियो, कोग्गो आदि का वादन सीख रहे है प्रधानाचार्य आजाद वीर ने बताया कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम के साथ- साथ स्किल डवलपमेंट करना है जो उनके सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Post Top Ad
Saturday, 2 June 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment