कानपुर । उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झुग्गी में घुसने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कानपुर के महाराजपुर में उस समय हुई, जब ट्रक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। यह ट्रक इलाहाबाद की ओर जा रहा था। घटना के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
वहीं भदोही जिले में शनिवार को दो अलग दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक संग वृद्ध की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के औराई में मोटरसाइकिल और ट्रक की भिड़ंत में जहाँ संदीप कुमार गौतम (35) वर्ष की मौत हो गई। वहीं हादसे में बाइक चला रहा उसका चचेरा भाई धर्मेंद्र गौतम (30) घायल हो गया। दोनों शादी ब्याह में आतिशबाजी छुड़ाने का काम करते थे। रात आतिशबाजी के बाद सुबह अपनी बाइक से सुरियावां थाने के कौवापुर घर लौट रहे थे। जबकि ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
दूसरी घटना जिले के गोपीगंज़ थाने के जंगीगंज में राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी के ठीक सामने सुबह तकरीब 6ः00 बजे हुईं। जब कुलमानपुर गांव निवासी बसपा नेता माता सेवक गौतम (65) सड़क पार कर रहे थे। उसी समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment