जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित दीप चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. लालजी प्रसाद के पिता स्व. शंभूनाथ वैद्य की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया गया और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। शिविर में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. लालजी प्रसाद, वरिष्ठ सर्जन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार, दंत रोग विशेष डा. प्रमोद कुमार, डा. विनीत कुमार यादव, डा. आकांक्षा ने अपनी सेवाएं दी। इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ सर्जन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने किया। डा. सिद्धार्थ ने स्व. शंभूनाथ वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे अपने अप्रतिम व्यक्तित्व व कृतित्व के कारण चिरस्मरणीय हैं। मड़ियाहूं तहसील के केडवारी गांव में दूर-दूर से लोग अपने बीमारी का इलाज कराने वैद्य शंभूनाथ के यहां आते थे और वह सभी का दुख दूर करते थे। इस मौके पर मैनेजर सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, मो. नसीम, सौरभ आनंद, अमित आनंद, दीपक आनंद, राजन, दिलीप यादव, पंकज आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Sunday, 17 June 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment