पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में गंगा में डूबने से युवक की मौत, दो को बचाया गया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 17 June 2018

पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में गंगा में डूबने से युवक की मौत, दो को बचाया गया

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में सैर सपाटा करने आये इलाहाबाद जिले के तीन युवक रविवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने लगे। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो को बचा लिया जबकि एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद भी पहुंच गए। पर्यटकों के लिए यह स्नान घाट डेंजर जोन साबित हो रहा है। तीन माह के दौरान यहां आधे दर्जन से अधिक युवा पर्यटकों की मौत हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बैरिकेटिंग करायी गयी थी और सतर्कता बरतने की चेतावनी भी लिखी गयी थी। लेकिन इसके बाद भी लोग जिला प्रशासन की हिदायतों को किनारे रखा। जिसकी वजह से इस तरह की घटनायें हुई। उधर फादर्स डे के दिन बेटे के खोने का गम पिता और परिजनों के चेहरे पर साफ दिख रहा था।
इलाहाबाद जिले के हंडिया कोतवाली के भींटी रामनाथी गांव निवासी अनिल मौर्या 22 पुत्र महेंद्र मौर्य और इसी गांव का दिनेश कुमार मौर्या 24 पुत्र बृजेश मौर्या के अलावा किरांव धुनुपुर निवासी मनीष मौर्या 25 पुत्र विजय प्रकाश रविवार करीबी पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में घूमने आए थे। सुबह तकरीबन 9ः15 बजे तीनों साथी गंगा में स्नान करने लगे। तभी मनीष स्नान के दौरान गंगा में डूबने लगा उसे बचाने के लिए अनिल और दिनेश आगे बढ़े लेकिन वह दोनों डूबने लगे। इस दौरान घाट पर मौजूद मल्लाह और गोताखोर डूब रहे मनीष और दिनेश को बचा लिया, लेकिन अनिल गंगा में डूब गया। गोताखोंरों के अथक प्रयास के बाद लगभग 10ः 30 बजे उसका शव निकाला गया। बाद में जिले की कोइरौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर जिलाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। जान बचाने वाले गोताखोरों की प्रसंशा किया। ग्रामीणों की तरफ से उनके पास आवास सुविधा उपलब्ध न होने पर कहा जल्द ही आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि यहां निर्देश के बाद डेंजर जोन एरिया को बांस, बल्ली और रस्सियों से सुरक्षित कर दिया गया था। पर्यटकों और यहां स्नान करने वालों के लिए हिदायत भी लिखी गयी थी, लेकिन उसकी परवाह किए बगैर लोग बैरिकेंटिंग तोड़ कर डेंजर जोन में गए जिसकी वजह से मौत हुई। लेकिन जिला प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर दुःख व्यक्त करता है। जल्द ही यहां बड़ा बोर्ड लगाया जाएगा। जब तक पानी कम है वहां और मजबूत बैरिकेटिंग करायी जाएगी। लेकिन जिलाधिकारी ने पर्यटकों से चेतावनी को नजर अंदाज न करने की हिदायत दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad