भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज थाने के धनतुलसी मोड़ पर शनिवार को पीएसी जवान की स्विफ्ट डिजायर कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने सवा लाख की नगदी और आभूषण के साथ जमीनी कागजात उड़ा दिये। जवान रायबरेली में तैनात है। यह घटना उस समय हुईं जब वह बेटी की तय शादी में उसकी ससुराल अमानत लेकर जा रहे थे।
जिले के गोपीगंज थाने के डेरवा भवानीपुर निवासी अशोक यादव रायबरेली में पीएसी कांस्टेबल है। वह अपने पूरे परिवार के साथ शनिवार को बेटी की अमानत लेकर जा रहे थे। जंगीगंज के धनतुलसी मोड़ पर कार खड़ी कर एक दुकान पर परिवार के साथ नास्ता करने लगे। उसी दौरान उच्चक्के स्विफ्ट डिजायर कार का शीशा उच्चके ने केमिकल लागाकर तोड़ दिये। जिसमें जमीन के कागजात और सवा लाख रुपया नगदी संग आभूषण को उड़ा दिये। जब जवान और परिवार के लोग नास्ता कर कार के पास पहुँचे तो कार का शीशा टूटा था और उसमें रखा सामान गायब था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। अशोक यादव के लड़की की शादी 18 जून को गोधना गांव निवासी साधु यादव के पुत्र के साथ तय है। परिवार के साथ गोधना गांव अमानत देने के लिए जा रहे थे।
Post Top Ad
Sunday, 17 June 2018
बेटी की अमानत देने जा रहे पीएसी जवान की कार का शीशा तोड़ लाखों की लूट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment