दरिद्र नारायण सेवा समिति ने गरीबों को भोजन कराया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 3 June 2018

दरिद्र नारायण सेवा समिति ने गरीबों को भोजन कराया

कोंच/उरई। दरिद्र नारायण सेवा समिति ने मलंगा स्थित अपने भवन मे गरीबों को भोजन कराया। जिसमे भारत विकास परिषद के लोगों ने पहुंचकर गरीब, निर्धनो, असहायो को अपने हाथो से भोजन परोसा। दरिद्र नारायण सेवा समिति के लोग गरीबों को निरन्तर भोजन कराते आ रहे है। वही समिति के लोग समाज सेवी व नगर के लोगों से मिलकर निर्धन, गरीबों के भोजन की व्यवस्था कराते है। इसीक्रम मे भारत विकास परिषदा शाखा कोंच के नगर अध्यक्ष विजय रावत ने अपने पदाधिकारियों के साथ दरिद्र नारायण सेवा समिति भवन मे पहुंचकर गरीबों को भोजन कराया। विजय रावत ने कार्यक्रम मे बोलते हुये कहा कि दरिद्र नारायण सेवा समिति जो काम करती आ रही है। वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। निर्धन गरीबों को भोजन कराना सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि गरीबो, निर्धनो, असहायों की मदद करे और यह काम दरिद्र नारायण सेवा समिति करती आ रही है। भारत विकास परिषद के सचिव अमरेन्द्र दुवे ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे नेक काम है और अच्छे कार्यो मे सभी को मिलजुल कर सेवा करना चाहिये। दरिद्र नारायण सेवा समिति के आयोजक कढ़ोरे लाल यादव बाबू जी ने कहा कि सभी के सहयोग से रोजाना गरीबों का भण्डारा चलता है और कोंच क्षेत्र के अलावा दूर दूर से लोग गरीबों को भोजन कराने के लिये समिति के लोगों से सम्पर्क बनाते है। उन्होंने सभी आये हुये लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे मौजूद श्रीकांत गुप्ता, प्रो.वीरेन्द्र सिंह निरंजन, रामशंकर निरंजन छानी, संदीप अग्रवाल, पं.देवेन्द्र द्विवेदी, इ.राजीव रेजा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad