जालौन/उरई। किसानों से दुग्ध खरीदने वाली संस्था अमूल डेरी की कुठौन्द शाखा ने दूध बेचने वाले किसानों को लाभ पहुंचाते हुये कम्पनी को हुये फायदे से 6 लाख रूपये बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है।
अमूल डेरी कुठौन्द के प्रबन्धक दास तिवारी ने बताया कि 148 समितियों मे लगाया 6 लाख रूपये का फायदा हुआ है जो दूध बेचने वाले किसान है उन सभी को बांट दिया जायेगा। यह व्यवस्था केवल अमूल डेरी मे ही है। पहले तो हम किसानों को दूध का मूल्य देते है तथा साल मे डेरी को जो दूध क्रय करने मे फायदा होता है स्टाफ मशीन आदि का खर्च निकाल कर जो पैसा बचता है वह हम सभी किसानो को बोनस के रूप मे बांट देते है। वही उन्होंने बताया कि गर्मी के सीजन मे दुधारू पशु दूध देना बंद कर देते है। जिससे किसानों का दूध डेरी तक नही पहुंच पाता और उन्हें लाभ नही मिलता। ऐसे किसानों को भी बोनस के रूप मे रूपये दिये जायेगे। जिससे किसानो को कुछ राहत मिले। वही उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा पशुओं को खिलाई जाने वाली खली बाजारों मे महंगे दामों पर और गुणवत्ता हीन उपलब्ध हो रही है जिसके चलते कम्पनी द्वारा कम दामों पर गुणवत्ता युक्त खली बनाये जाने की योजनाओं पर भी कम्पनी विचार कर रही है। जिससे कि किसानों के पशु अधिक दूध दे और किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके।
Post Top Ad
Sunday, 3 June 2018
अमूल डेरी की कुठौन्द शाखा के किसानो को मिला 6 लाख का बोनस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment