फेयर प्राइसशॉप डीलर्स एसोसियेशन ने की बैठक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 3 June 2018

फेयर प्राइसशॉप डीलर्स एसोसियेशन ने की बैठक

उरई। फेयर प्राइसशॉप डीलर एसोसियेशन की मासिक बैठक बैजनाथ बिला झांसी रोड पर सम्पन्न हुयी। जिसकी अध्यक्षता जयदेव सिंह यादव द्वारा की गयी तथा संचालन सुशील शर्मा द्वारा किया गया। प्रदेशीय संगठन के आवाहन पर उचित दर विक्रेताओं की समस्या एवं मांगो के सम्बन्ध मे सभी उचित दर विक्रेताओं से सुझाव प्राप्त हुये। जिसमे यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 12 जून मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन को एक ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। जिसमे उचित दर विक्रेताओं की समस्या एवं मांगो से शासन एवं प्रशासन को अवगत कराया जायेगा तथा अपेक्षा की जायेगी कि उ.प्र. शासन अतिशीघ्र उचित दर विक्रेताओं की मांगों को स्वीकार करते हुये उनकी समस्याओं का निराकरण करेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन मे मांग की जायेगी कि उचित दर विक्रेताओं को प्रतिमाह 25 हजार रूपया दिया जाये एवं लाभांश 20 रूपये प्रति कुन्तल दिलाया जाये। उचित दर विक्रेताओं का वर्ष 2005 से 2015 तक के भाड़े की अवशेष धनराशि का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये। उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर खाद्यान्न डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से पहुंचा जाये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जयदेव सिंह यादव ने उपस्थित सभी उचित दर विक्रेताओं का आभार प्रकट करते हुये संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया। बैठक मे रमाकांत रावत, शयमकरन दुवे, राजू बरहा, दीपक यादव, महेन्द्र रावत, भगवान दास रजत, संतोष यादव, प्रदीप कुमार चमरसेना, विनोद दुवे मगराया, हरी सिंह बड़ेरा, रामदास राजपूत आदि लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad